Fool bangla Jhanki in Dashrath mahal Ayodhya.

ayodhya
– फोटो : amar ujala

विस्तार


बिंदु संप्रदाय की प्रधान पीठ दशरथ महल में बुधवार देर रात फूल बंगला महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। बिंदुगद्याचार्य महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य की अध्यक्षता में सजी झांकी देर रात तक संतों व भक्तों को मंत्रमुग्ध करती रही। विभिन्न प्रकार के करीब 10 क्विंटल फूलों से सजी झांकी का दर्शन कर भक्त निहाल होते रहे।

बुधवार रात करीब नौ बजे धनुषधारी भगवान की महाआरती के साथ शुरू हुए उत्सव का उल्लास रात चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया। उत्कृष्ट कलाकारों की प्रस्तुतियों ने उत्सव की भव्यता को बढ़ा दिया। फूल बंगला में सोहै युगल रसिया… फूलन में सज धज कर युगल सरकार बैठे हैं… फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी… जैसे सुमधुर गीतों व भजनों ने भक्तों को आनंदित कर दिया।

ये भी पढ़ें – रामपथ बताकर गलत वीडियो वायरल किया, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष पर केस दर्ज

ये भी पढ़ें – लखनऊ एसिड कांड: मैसेज में लिखा था, तुम मुझे अच्छी लगती हो नंबर अनब्लॉक करो, मुझसे मिलो… वर्ना अंजाम भुगतना

प्रसिद्ध मृदंगाचार्य पंडित विजय रामदास, राम किशोर दास व मधुकरिया संत एमबी दास ने प्रस्तुतियां देकर सभी को विभोर कर दिया। महंत राम भूषण दास कृपालु ने कलाकारों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर महंत कमल नयन दास, महंत सुरेश दास, जगद्गुरु राम दिनेशाचार्य,  महंत अवधेश दास, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में मौजूद संतों व भक्तों ने महोत्सव की भव्यता बढ़ाई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *