
मामले की जानकारी पर लगी भीड़्र।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
सदरपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में घर से बाहर तख्त पर संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव पड़ा मिला। मृतक के सिर पर चोट के निशान पाये गये। भाई ने गांव के ही तीन लोगों को नामजद करते हुए दो अज्ञात के खिलाफ हत्या की आशंका जाहिर की है। मृतक के भाई ने सदरपुर थाने में तहरीर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है।
सदरपुर के धरमपुर गांव निवासी दिनेश पुत्र गुरुदीन ने पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया है कि उसके भाई ओमप्रकाश (32 वर्ष) पुत्र गुरुदीन को बुधवार देर शाम गांव के ही देशराज पुत्र गया प्रसाद, अवधेश पुत्र भगौती, पुजारी पुत्र श्रीकेशन व दो अन्य अज्ञात लोग बुलाकर थानगांव के फरेंदहा पुरवा निवासी संबारी के यहां आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे।
ये भी पढ़ें – लखनऊ एसिड कांड: मैसेज में लिखा था, तुम मुझे अच्छी लगती हो नंबर अनब्लॉक करो, मुझसे मिलो… वर्ना अंजाम भुगतना
ये भी पढ़ें – भाजपा के पत्ते देख अपने प्रत्याशी तय करेगी सपा, विधानसभा की 10 सीटों पर होना है उपचुनाव
उसके बाद पूरी रात यह लोग वापस नहीं आये। सुबह जगने पर घर से बाहर तख्त पर ओम प्रकाश (32) मृत पड़े मिले। ओम प्रकाश के सिर पर चोट के निशान हैं। मृतक के भाई दिनेश ने सदरपुर थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।