निरीक्षण के दौरान न्याय सहायक पटल एवं राजस्व सहायक पटल के कार्यों की सराहना

उपजिलाधिकारी न्याय कोर्ट का निरीक्षण करते हुए पेशगार को हटाते हुए विभागीय कार्यवाही करने के दिए निर्देश


झाँसी-अध्यक्ष राजस्व परिषद उ0प्र0 डॉ0 रजनीश दुबे ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करते हुये कहा कि मुझे विश्वास है कि झाँसी प्रदेश के दस जिलों में क्या टॉप?तीन जिलों में लीडरशिप लेते हुए शामिल रहेगा। उन्होने सम्पूर्ण कलैक्ट्रेट का भ्रमण करते हुये सभी अनुभागो का निरीक्षण किया तथा समस्त कोर्ट को भी देखा। कोर्ट का निरीक्षण करते हुये उन्होने कहा कि कोर्ट केस लगातार सुने जाये, लम्बित वादों को अभियान चलाते हुए उनका निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग का मूल कार्य है कोर्ट केस की सुनवाई कर निस्तारण करना, उक्त कार्य प्राथमिकता से किया जाए।
अध्यक्ष राजस्व परिषद द्वारा संयुक्त कार्यालय के निरीक्षण में जेए पटल से सम्बन्धित जानकारी ली और गैंगस्टर/एनएसए तथा गुंडा एक्ट सम्बन्धित पत्रावली का निरीक्षण किया। उन्होने पटल पर गार्ड फाइल का निरीक्षण किया और प्राप्त शासनादेशों की जानकारी लेते साकेत खरे एवं अमित साहू न्याय सहायक के कार्यो की सराहना की।

संयुक्त कार्यालय स्थित उन्होने आंग्ल अभिलेखागार का निरीक्षण करते हुए अध्यक्ष राजस्व परिषद ने शासनादेश की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को अवश्य उपलब्ध कराएं ताकि वह उनका अध्ययन कर सके। रिकार्ड रुम के निरीक्षण पर अध्यक्ष राजस्व परिषद ने जो सबसे पुरानी पत्रावली है उसका भी निरीक्षण किया।
अध्यक्ष राजस्व परिषद ने विभिन्न कोर्टो का निरीक्षण करते हुये उपजिलाधिकारी न्याय कोर्ट का निरीक्षण किया और सबसे पुराने वादों की जानकारी ली, फ़ाइल को लटकाये रखने पर पेशगार कौशल किशोर को पद से तत्काल हटाते हुए विभागीय कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
अध्यक्ष राजस्व परिषद डॉ0 रजनीश दुबे ने स्थानीय निकाय पटल का निरीक्षण किया। उन्होंने निकायों में जो प्रोजेक्ट बनाए गए हैं वह और बेहतर हों उसके लिए फील्ड में हो रहे कार्य का मौके पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
अध्यक्ष राजस्व परिषद ने जनपद में अच्छा काम होने पर डीएम की प्रशंसा की, उन्होने कहा कि जनपद शत प्रतिशत घरौनियों का वितरण किया जाना है एक बड़ी उपलब्धि है।

निरीक्षण से पूर्व अध्यक्ष राजस्व परिषद डॉ0 रजनीश दुबे ने कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छोटी बैठकों के लिए उक्त सभागार बेहद उपयुक्त है।
इस मौके पर मण्डलायुक्त बिमल दुबे, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, एडीएम प्रशासन अरुण कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, एडीएम नमामि गंगे अशोक कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विधेश कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *