ककरवई(झांसी)- ककरबई थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले एक ग्राम में युवक द्वारा शराब के नशे में नाबालिग युवती के साथ गलत नियत से पकड़ कर छेड़छाड़ की गई। युवती द्वारा चिल्लाने पर वह उसको छोड़कर भाग गया। इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी । युवती का पिता पीड़ित नाबालिग कोथाना लेकर पहुंचा घटना के बिषय में एक प्रार्थना पत्र प्रभारी निरीक्षक ककरबई को देते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार साहू ने ग्राम कचीर निवासीआरोपी प्रदीप कुमार के विरुद्ध आवश्यक धाराओं सहित पाक्सो एक्ट में मामला पंजीकृत कर लिया गया है।