अकादमिक सत्र 2024-25 की एकेडमिक बुलेटिन का विमोचन


झांसी- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में अकादमिक सत्र 2024-25 के शुभारंभ से पूर्व प्रशासनिक भवन के प्रारंभिक द्वार पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की अलौकिक व दिव्य प्रतिमा का अनावरण कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय द्वारा किया गया है। प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना करा, विश्वविद्यालय में स्थापित किया गया है। प्रतिमा के अनावरण के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने सत्र 2024-25 की अकादमिक बुलेटिन को मां के चरणों में समर्पित किया और विश्वविद्यालय व विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं के प्रति मां की विशेष कृपा के आशीर्वाद कामना की।
कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे का कहना है, जब भी कोई अधिकारी, शिक्षक और छात्र भवन में प्रवेश करेगा तो उसको मां की प्रतिमा देख एक अलग शक्ति, सेवा भाव और विनम्रता का एहसास होगा और उसकी कार्य की शक्ति स्वयं ही बढ़ जाएगी।
पूजा अर्चना के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर सिंह समेत विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी व वरिष्ठ प्रोफेसर द्वारा विश्वविद्यालय कीin सत्र 2024-25 की अकादमिक बुलेटिन का विमोचन किया गया।
इसी के साथ विश्वविद्यालय की कुलपति ने समस्त शिक्षकों निर्देशित करते हुए नियमित कक्षाओं के संचालन पर जोर दिया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कौशल आधारित शिक्षा भी प्रदान करें।
28 जुलाई को प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले छात्र एवं छात्राओं के लिए उचित व्यवस्था एवं उनके लिए परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी हैं।
इस मौके पर प्रोफेसर एसपी सिंह, प्रोफेसर अपर्णा राज, प्रोफेसर आरके सैनी, प्रोफेसर डीके भट्ट, प्रोफेसर मुन्ना तिवारी, उप कुलसचिव दिनेश प्रजापति, उप कुलसचिव सुनील सेन, सहायक कुलसचिव संतोष सिंह, डॉ संतोष पांडे, डॉ अनुपम व्यास, अनिल कुमार बोहरे, अतुल प्रकाश खरे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *