अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। जीआरपी सिपाही को प्लाॅट दिलाने के बहाने खुद को एसआई की पत्नी बताकर महिला ने 6.81 रुपये ठग लिए। सिपाही ने नवाबाद थाने में आरोपी महिला समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मूल रूप से हाथरस के नगला गांव निवासी अशरफ खान जीआरपी में सिपाही है। उसकी पोस्टिंग झांसी स्टेशन पर है। अशरफ ने पुलिस को बताया कि पिछले साल जून में फेसबुक के जरिये उसकी पहचान बनारस निवासी प्रीति यादव से हुई थी। प्रीति ने खुद को सब इंस्पेक्टर की पत्नी बताते हुए कहा कि इन दिनों पति की तैनाती कानपुर में है। लखनऊ के जानकीपुरम में उसके पास प्लॉट है। अशरफ प्लाॅट लेने को राजी हो गया। प्रीति ने कांफ्रेंस कॉल पर बिल्डर सुनील से बात कराई। 18 लाख रुपये में प्लाॅट खरीदने की बात तय हो गई।
प्रीति ने सावित्री देवी, चंचल सोनी, सुमन मिश्रा, विनोद कुमार आदि से भी उसकी बातचीत कराई। भरोसा करके उसने अलग-अलग रकम खाते में भेज दिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी प्लॉट न मिलने पर जब सिपाही ने प्रीति से पूछा तो उसने अपने पति से बात कराई। पति फोन पर गालियां देने के साथ जान से मारने की धमकी देने लगा। अशरफ ने थाने में शिकायत की लेकिन, आरोप है पुलिस ने सुनवाई नहीं की। आखिरकार उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। नवाबाद इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपी प्रीति समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कराई जा रही है।