Lucknow: Two sipahi suspended for carelessness on duty.

– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जेल से पेशी पर कोर्ट आए बंदियों को मौज-मस्ती करा रहे दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। यही नहीं इन्हें जिले से हटाने की भी तैयारी है। सेंट्रल बार के अध्यक्ष और महासचिव ने पत्र जारी कर बताया कि बुधवार को बार के पदाधिकारी बार की बिल्डिंग का औचक निरीक्षण कर रहे थे। शाम साढ़े पांच बजे बिल्डिंग के द्वितीय तल की गैलरी में पहुंचे तो पुलिसकर्मी और बंदी बैठे मिले। बंदी मोबाइल व लैपटॉप का उपयोग कर रहे थे।

Trending Videos

पदाधिकारियों ने उनसे पूछा कि कोर्ट का समय समाप्त होने के यहां किस मकसद से बैठे हो तो कोई जवाब नहीं दे सके। यही नहीं पदाधिकारियों ने जब लॉकअप की जांच की तो पता चला कि करीब 50-60 बंदी शाम पौने छह बजे तक बाहर घूम रहे थे।

ये भी पढ़ें – ये करतूत तहजीब के शहर पर दाग है…, छात्र ने कहा, घटना से आहत हूं, उसकी दोस्त को सदमा लगा है

ये भी पढ़ें – गोमती नगर में सरेराह युवती से अभद्रता मामले में अब तक चार गिरफ्तार, वीडियो से हुई पहचान

इस पर पदाधिकारियों ने जिला जज, सीजेएम, संयुक्त निदेशक अभियोजन को मामले की जानकारी दी। इसके बाद ड्यूटी में लापरवाही के मामले में पुलिसलाइन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र नायक और कमलेश को डीसीपी लाइन ने निलंबित कर दिया है। साथ ही दोनों को जिले से हटाने के लिए पत्राचार किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *