Bahraich: A child died after falling in a drain.

मृतक मासूम दिवाकर।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के पंचायत जोत चांदपारा के मजरा जोतपुर निवासी राजीव कुमार का तीन वर्षीय पुत्र दिवाकर शनिवार को घर के बाहर बने नाले में गिर गया। जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। जब काफी देर बीतने के बाद भी वह नहीं दिखा तो परिजनों ने खोजबीन की। उसका शव घर के बाहर बने नाले में पड़ा मिला।

Trending Videos

सूचना पर पहुंची पुलिस और नायब तहसीलदार ने जांच कर घटना की जानकारी ली। जोतपुर गांव निवासी तीन वर्षीय बालक की नाला में डूबकर मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह घर के बाहर खेल रहा था। खेलते समय नाला में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। वह तीन भाईयों में सबसे छोटा था। पिता पूना में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है।

मासूम की मौत से परिजनों का बुरा हाल है। वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस और नायब तहसीलदार गौरीशंकर श्रीवास्तव ने परिजनों से बात कर घटना की जानकारी ली। हरदी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा का कहना है कि बालक खेलते समय नाले में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *