Angry over collision of Kawadiya and Kawadiya blocked highway

कांवड़ियों ने लगाया जाम 
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झांसी-मऊरानीपुर हाइवे पर शुक्रवार देर रात कावंड़ियों ने जाम लगा दिया। कावंड़ियों की टोली कांवड़ लेकर जा रही थी। मध्य प्रदेश के ओरछा तिगैला के पास तेज रफ्तार ऑटो एक कांवड़िए को टक्कर मारकर भाग निकला। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Trending Videos

इससे नाराज कांवड़ियों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। देर-रात करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना पर यूपी और एमपी पुलिस पहुंच गई। पुलिस अफसरों के समझाने पर किसी तरह नाराज कांवड़ियों ने जाम खोला।

टोड़ी फतेहपुर के पंडवाहा गांव निवासी विक्की पटेल ने बताया कि वह लोग ओरछा से कांवड़ लेकर आ रहे थे। ओरछा तिगैला से हाइवे पर किनारे-किनारे जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ऑटो चालक ने कांवड़िए को टक्कर मार दी।

इससे वह गंभीर घायल हो गया। नाराज कावड़ियों ने मध्य प्रदेश हाइवे पर जाम लगा दिया। हाइवे पर जाम लगने लगा। गाड़ियों की कतार उप्र की ओर भी लगने लगी। सूचना पर झांसी पुलिस भी पहुंच गई। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने किसी तरह कावड़ियों को समझा-बुझाकर शांत कराया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *