चोरी की बाइक और मोबाइल टावर से चोरी की घटना का किया खुलासा


झांसी- थाना सीपरी बाजार पुलिस और स्वाट टीम ने अलग अलग स्थानों से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर मोबाइल टावर से चोरी करने वाली घटनाओं और बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 12 अपराधियों को दबोच लिया। इनके कब्जे से नौ चोरी की बाइक एक चेचिस, तीन खुले हुए इंजन बरामद कर लिए है।वही मोबाइल टावर से चोरी करने वाले गिरोह से पांच कीमती मोबाइल, हजारों की नकदी और एक चार पहिया वाहन बरामद किया है।पुलिस ने लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक गैंग जनपद में काफी दिनो से सक्रिय था जो मोबाइल टावरों पर जाकर कोपर तथा अन्य सामान चोरी की घटनाएं करता था। इसका खुलासा करने के लिए स्वाट टीम और सीपरी बाजार पुलिस को लगाया गया था। ग्वालियर रोड नहर के किनारे से दो चोर को चार पहिया वाहन के साथ संदिग्ध अवस्था में जाते देख उन्हें रोक कर तलाशी ली गई। गाड़ी के अंदर बैठे नौ युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम मध्यप्रदेश दतिया के जिगना निवासी पप्पू शर्मा, अखिलेश शर्मा, प्रदीप कुमार हसारी निवासी, चद्रपाल अहिरवार, प्रदीप उर्फ दीपू यादव, नीरज कुमार, अहिरवार, कुलदीप गुर्जर, नीरज अहिरवार, शाद मलिक, अमन मलिक बताया। पुलिस ने इनसे कढ़ाई से पूछताछ की तो इन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह लोग मोबाइल टावरों से चोरी की घटनाएं करते है। इनका काफी लंबा अपराधिक इतिहास है। पुलिस ने इनके कब्जे दो चार पहिया वाहन एमपी 32 जेड सी 1557 दूसरा एमपी 07 जेड एम 8116 तथा आठ मोबाइल, 4 हजार 970 रुपए की नकदी बरामद कर ली। वही दूसरा गैंग सीपरी बाजार और स्वाट टीम ने विगत कई दिनों से हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए अभियान चलाकर ग्वालियर रोड स्थित सूती मिल के पास खंडहरों में छापेमारी करते हुए चोरी की नौ बाइक बरामद कर तीन शातिर बाइक चोरों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए तीनो बाइक चोरों ने बाइक चोरी की घटना का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की वह लोग बाइक अलग अलग स्थानों से चोरी कर उनके फर्जी दस्तावेज तैयार कर कम कीमतों में बेच देते है। पकड़े गए तीनो युवकों ने अपने नाम समथर के छेवता निवासी कैलाश केवट, मध्यप्रदेश के जिला दतिया सेंवडा निवासी विनय शर्मा, और विकास शर्मा उर्फ विवेक बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से अलग अलग स्थानों से चोरी की गई नौ चोरी की बाइक, एक इंजन और चेचिस तथा 3500 रुपए नकदी बरामद कर ली। पुलिस ने सभी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हे जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *