झांसी- मानिक चौक में स्थित कांग्रेस कार्यालय भारत छोड़ों आन्दोलन “अगस्त क्रांति दिवस” पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।
विचार गोष्ठी में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। तदोपरांत गोष्ठी को संबोधित करते हुये प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि यह दिन भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम से जुड़ा महत्वपूर्ण दिवस है।1942 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ” अंग्रेजो भारत छोड़ों” का नारा दिया और भारतीय जनता से “करो या मरो” का आव्हान किया।जो हमारी आजादी के लिये मील का पत्थर साबित हुआ।
उन्होनें कहा कि वर्तमान समय में एक बार फिर देश में नफरत की राजनीति और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसका जननायक राहुल गांधी मजबूती के साथ मुकाबला कर रहे है।
उन्होने कहा कि बुंदेलखण्ड को लूटा जा रहा है। झांसी में स्मार्ट सिटी के नाम पर खुली लूट हुई है। स्मार्ट सिटी योजना की इलेक्ट्रिक कारें व साइकिलें सड़क से नदारत है।
गोष्ठी के विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा रहें और अध्यक्षता शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने की।
गोष्ठी को मुकेश अग्रवाल, सी डी लिटौरिया, शंभू सेन, हरवंशलाल,अमीर चंद आर्य, चंद्र प्रकाश चौरसिया, वैभव बट्टा, चौधरी फरहान, राजकुमार सेन, हरिओम श्रीवास, राजकुमार फौजी, अनिल रिछरिया, जगमोहन मिश्रा,पार्वती चौधरी, रामचरण भंडारिया, शैलेंद्र वर्मा शीलू, दिनेश वर्मा, पवन राज , मनोज तिवारी, रशीद मन्सूरी,प्रीति श्रीवास, उमाचरण वर्मा,इमरान खान, काशीराम सेन, विवेक गुप्ता, प्रदीप गुर्जर, स्टेला मसीह, संजय सिंह, रोहित सिंह,दीपक सिंह, धर्मेंद्र, पूजा सिंह, रोवेश खान, सिराज खान, सर्वेश सक्सेना, सर्वेश सक्सेना आदि ने विचार व्यक्त करते हुये शहीदों को नमन किया।
गोष्ठी का संचालन शहनबाज खान ने किया और अंत में भरत राय ने आभार जताया।