झांसी- जिला झांसी के तहसील गरौठा अंतर्गत लखेरी नदी पुल के पास वर्षों पूर्व लगभग एक करोड़ की लागत से बनाए गए मुक्तिधाम पर अवनीश कुमार तिवारी उप जिलाधिकारी, मदन मोहन गुप्ता तहसीलदार,राजेश राय पुलिस क्षेत्राधिकारी,बलिराज शाही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गरौठा ने आकस्मिक निरीक्षण किया.मुक्तिधाम पर फैली गंदगी को देखकर उप जिलाधिकारी गरौठा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर पंचायत गरौठा को साफ सफाई के निर्देश दिए.
मुक्तिधाम के पास लगने वाली मांस मछली की दुकानों को व्यवस्थित एवं सही जगह लगाने तथा शाम के समय मुक्तिधाम के पास लगने वाले शराबियों के जमावड़े को रोकने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा ने पुलिस विभाग को कड़े निर्देश दिए.
वही मुक्तिधाम के आसपास कबूतरा जाति के लोगों द्वारा चोरी छिपे अवैध शराब बेचने पर पूर्णता लगाम लगाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए.
आकस्मिक निरीक्षण में नगर पंचायत टीम एवं पुलिस टीम भी मौजूद रही.