भगवान महावीर और सिद्ध परमेष्ठि की अष्टधातु की दो मूर्तियां चोरी-
भगवान की मूर्तियों के साथ पंचमेरू, अष्ट प्रातिहार्य, सिंहासन सहित कई आस्था के प्रतीक चोरी-
झांसी:- नाबाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल क्षेत्र स्थित भगवान महावीर करुणास्थली जैन मन्दिर से अष्टधातु की (सिद्ध परमेष्ठि व महावीर भगवान) मूर्तियां, सिंहासन , छत्र, पंचमेरू, अष्ट प्रातिहार्य सहित गुरुवार 15 अगस्त 2024 की रात्रि लगभग 1 बजे चोरी हो गई हैं। जिसके बाद झाँसी सहित बुंदेलखंड की जैन समाज में काफी रोष व्याप्त हो गया है। धर्मस्थल में हुई चोरी की घटना हुई जैसे ही चौकीदार ने इस घटना की जानकारी महावीर करुणा स्थली के मंत्री राजकुमार जैन बाबा को दी उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी जहां तुरंत ही पुलिस वहां पहुंच गई और सारी छानबीन की नाबाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचकर मौके पर छानबीन की साथ ही कुछ सबूत जुटाये उसके बाद प्रशासन की तत्परता से तुरंत फिंगर एक्सपर्ट टीम, फॉरेन्सिक एक्पर्ट टीम, एस ओ जी टीम सहित थाना नानाबाद प्रभारी जितेंद्र सिंह अपने पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और वहां पर सारे सबूत जुटाए वही जैन समाज के महामंत्री कमल जैन ने बताया है कि पुलिस ने चोरी की FIR दर्ज कर ली है और बताया कि पुलिस ने कहा है कि शीघ्र ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा वहां सुबह होते ही जैसे ही समाज के लोगो को इस घटना की जानकारी हुई वही समाज के लोग इकट्ठा हो गये साथ ही जैन समाज के लोगो ने कहा कि यदि चोरी का खुलासा शीघ्र नही हुआ तो फिर आंदोलन करेंगे वही जैन समाज के अध्यक्ष प्रकाश चंद जैन एडवोकेट वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष जैन बिजली उपाध्यक्ष वरुण जैन, एड अनूप जैन, पुलक जन चेतना मंच के राष्ट्रीय सहकार्य अध्यक्ष विनोद जैन ठेकेदार, ऋषि जैन पड़रा, राजीव जैन रानू विजय वर्धन जैन, दीपक जैन मगरपुर संतोष जैन जल निगम संजय जैन सचिन सराफ, छोटू जैन दिव्यांश जैन, यश जैन छतरपुर कुलदीप जैन कारगुवा जी करगुवा मंत्री शिरोमणि जैन निर्माण मंत्री भागचंद जैन राजेन्द्र जैन प्रेस केतन जैन प्रदीप जैन,यश जैन, सहित जैन समाज के लोग उपस्थित रहे है।