गरौठा (झांसी)-कोतवाली गरौठा अंतर्गत ग्राम जसवंतपुरा मैं ट्रैक्टरों द्वारा अवैध खनन की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी।
अवैध खनन की शिकायतों को गंभीरता से लेकर अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर अबैध खनन की सूचना पर पुलिस एवं खनन अधिकारी की संयुक्त टीम ने छापामार कर दो ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा।
पुलिस द्वारा पकड़े गए दो ट्रैक्टरों में एक महिंद्रा ट्रैक्टर और एक पावर ट्रैक ट्रैक्टर शामिल है।
पुलिस टीम को देखकर ट्रैक्टरों के ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने अवैध बालू से भरे हुए दोनों ट्रैक्टरों को कोतवाली में लाकर खड़ा कर दिया।
जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलराज शाही सर्वेक्षण खनन अधिकारी संतोष पाल उप निरीक्षक सुभाष सिंह रामजी पटेल पुलिस कांस्टेबल राजू पाल नवनीत कुमार मुनेश शामिल रहे।
पुलिस एवं खनन अधिकारी की इस संयुक्त कार्यवाही से अवैध खनन करने वाले बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अवैध कार्य नहीं होने दिए जाएंगे।