बरुआसागर (झाँसी)-थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोठीपुरा निवासी नावलिक लड़की ने युवकों द्वारा झूठे लांछन लगाने से नाराज होकर ट्रेन से कट कर जीवन लीला समाप्त कर दी। जिसकी सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही जी.आर.पी, आर. पी.एफ एवं स्थानीय उत्तर प्रदेश पुलिस मौके पर पहुंच गई। और घटना के संबंध में जाँच कार्यवाही करते हुये शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बरुआसागर क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन के पास स्थित ग्राम कोठीपुरा निवासी स्व.सुंदर रायकवार की नाबालिग 16 वर्षीय पुत्री पर पास के ही निवासी युवकों ने ग़लत लांछन लगाते हुये उसकी माता से झूठी शिकायत की। जिससे नाराज होकर लड़की ने रात्रि में रेलवे लाईन पर पहुँच कर झाँसी से आ रही महाकौशल एक्सप्रेस के सामने छलाँग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पारिवारिजन रोने विलखने लगे और बरुआसागर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुँच गई।
इसी दौरान जी.आर.पी, आर.पी.एफ पुलिस भी आ गई। और घटना के संबंध के जानकारी हासिल करते हुये थाना बरुआसागर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
मृतक लड़की की माता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बरुआसागर पुलिस ने मामला दर्ज कर जॉच कार्यवाही के दौरान एक युवक को पूछताछ के लिये थाने मे बैठा लिया है।
बरुआसागर (झाँसी)- थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरबो में एक युवक ने खेत पर खड़े पेड़ की डाल पर साड़ी से फाँसी का फंदा लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर परिवारजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जरबो में परशुराम रायकवार अपने परिवार के साथ रहकर खेती का कार्य करते हुये उसका भरण पोषण कर रहे है। उनका पुत्र करीब 22 वर्षीय सुरेंद्र रायकवार उर्फ सुई काम धंधे की तलाश में भटक रहा था। लेकिन शुक्रवार को प्रातःकाल खेत पर झोपड़ी बनाकर रह रहे। माता पिता के पास पहुँचा और उसने खेत के किनारे खड़े पेड़ पर फाँसी का फंदा बनाकर झूल गया। पिता ने पुत्र को फाँसी के फंदे पर लटकते हुये देखा तो उसके होश उड़ गये और वह दहाड़े मारकर रोने लगे। सूचना मिलने पर परिवार एवं गाँव तथा थाना बरुआसागर पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गये पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुये। पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।