बबीना( झांसी)-बबीना हाईवे पर आज उस समय, अफरा तफरी और सनसनी का माहौल पैदा हो गया। जब एक तेज रफ्तार सवारी बस आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। बस के कंटेनर से टकराते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर बबीना थानाध्यक्ष सुशील कुमार द्विवेदी, कस्बा इंचार्ज प्रदीप शर्मा,एस आई दिनेश शुक्ला पुलिस बल के साथ पहुंचे और राहगीरों की मदद से घायल यात्रियों को बस से नीचे उतारा और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। इनमें से महिला सीमा सहित तीन की हालत गंभीर होने पर झांसी रेफर कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बबीना थाना अंतर्गत टोल प्लाजा और लकड़ा देव मंदिर के बीच नेशनल हाईवे पर ललितपुर से झांसी की ओर जा रही बेतवा बस ने आगे चल रहे कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार 20 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में टोल प्लाजा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना की एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए रेफर कर दिया गया।घटना के संबंध में मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि सड़क पर मौजूद अन्ना जानवर को बचाने के चक्कर में कंटेनर चालक धीमी गति से चल रहा था तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने कंटेनर में टक्कर मार दी और हादसा हो गया।
उक्त सड़क दुर्घटना में 20 लोग घायल बताए गए हैं। जिनमे टीकमगढ़ निवासी 35 वर्षीय मंगल सिंह यादव पुत्र मातादीन, 19 वर्षीय महक खान पुत्री फहीम खान निवासी जल निगम बबीना, 21 वर्षीय शिफा खान पुत्री शकील खान निवासी टीकमगढ़, 60 वर्षीय अकलवती पत्नी इमारत निवासी ललितपुर, 60 वर्षीय रेखा पत्नी गोविंद दास ग्राम बड़ौरा बबीना, 19 वर्षीय अंकुश पुत्र गोविंद दास ग्राम बड़ौरा बबीना, 45 वर्षीय रज्जन पुत्र छदामी समथर झांसी, 53 वर्षीय गोमती पत्नी लक्ष्मण तालबेहट, 60 वर्षीय मनोहर चतुर्वेदी पुत्र धर्मदास टीकमगढ़, 42 वर्षीय संजीव सोनी पुत्र जगदीश प्रसाद सोनी पूराकला, 50 वर्षीय उर्मिला ठाकुर पत्नी मेंबर सिंह ग्राम घिसौली बबीना, 45 वर्षीय मुन्नी पत्नी लक्ष्मण यादव पूराकला, 50 वर्षीय लक्ष्मण यादव पुत्र कल्लू पूराकला, 7 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र कमलेश आदिवासी डबरा खोड़न, 28 वर्षीय हाशिमा बानो पुत्री असगर खान तालबेहट, सीमा विदुआ पत्नी अनिल पूराकला, 61 वर्षीय शंभू दयाल पुत्र कुंजीलाल पूराकला, 35 वर्षीय जय हिंद पुत्र मातादीन टीकमगढ़, 20 वर्षीय वंदना पत्नी कमलेश डबरा, एवं 40 वर्षीय कमला प्रसाद पुत्र दससु तालबेहट बताए गए हैं।
उपरोक्त घायलों में चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी भेजा गया है। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कंटेनर को बबीना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों की माने तो सड़क पर अत्यधिक संख्या में अन्ना जानवरों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है यह घटना भी अन्ना जानवर के कारण घटित हुई है।