झांसी (बबीना)-
बबीना थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-ललितपुर एनएच पर झरर पुल के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार बेकाबू कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रही छात्रा गंभीर रूप से घायल होने पर मेडिकल रेफर मौके पर दो युवकों की मौत हो गई। । छात्रा की मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।झांसी के कस्बा पूंछ के गांव महाराजगंज ढेरी निवासी आशीष तिवारी (34) अपने दोस्त विवेक यादव (24) निवासी मोठ और उसकी मौसी ऋतु निवासी एट जालौन की ललितपुर पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर दिलाने एक क्रेंद पर गए थे । देर रात देकर आशीष अपने दोस्त विवेक यादव और उसकी मौसी ऋतु के साथ कार में सवार होकर झांसी की तरफ आ रहे थे। जैसे ही आशीष कार लेकर बबीना के झरर पुल के पास पहुंचा, तभी अचानक उसकी संतुलन बिगड़ गया। कार बेकाबू होकर सड़क पर बने डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए। वहीं तीनों कार का दरवाजा तोड़कर बाहर फिंक गए। हादसे में विवेक और आशीष की मौत हो गई। जबकि ऋतु गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया। घायल युवती को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि ऋतु की मेडिकल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।