अतिक्रमणकारियो को दी अंतिम चेतावनी
बबीना(झांसी)- शनिवार को छावनी परिषद बबीना का बुलडोजर मुख्य बाजार और हाट बाजार में गरजा। जहां छावनी परिषद बबीना के अधिकारी और कर्मचारियों ने कुछ स्थानों पर अतिक्रमण हटाते हुए बाकी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी।
आपको बताते चलें कि बबीना कस्बा छावनी परिषद के अंतर्गत आता है। जहां झांसी ललितपुर रोड पर सड़क के दोनों किनारो पर पक्की दुकानों के आगे फुथपाठी दुकानदारों जैसे सब्जी के ठेले और चाट के ठेले वाले दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। सड़क के दोनों किनारो पर अतिक्रमण का जमाबड़ा हो जाने के कारण पक्की दुकानों में आने वाले ग्राहकों को अपने वाहन पार्क करने में काफी दिक्कत होती है। इस कारण ग्राहक अपना वाहन सड़क किनारे खड़ा करके दुकान में चला जाता है। जिससे सड़क पर दोनों ओर काफी लंबे जाम की स्थिति बन जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए छावनी परिषद बबीना द्वारा पिछले कई दिनों से कस्बे में प्रचार गाड़ी के माध्यम से ऐसे अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी जा रही है कि वह सड़क किनारे से अतिक्रमण हटा लें अन्यथा छावनी परिषद को कार्रवाई अमल में लाना पड़ेगी। जब छावनी परिषद द्वारा कराए गए एलान का असर अतिक्रमणकारियों पर दिखाई नहीं दिया तो आज छावनी परिषद बबीना के राजस्व निरीक्षक हरिश्चंद्र चौरसिया अपनी टीम के साथ बुलडोजर लेकर कस्बे में निकल पड़े जिससे अतिक्रमणकरियो में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें की सबसे पहले छावनी परिषद का बुलडोजर स्थानीय है बुध बाजार में पहुंचा जहां हॉट बाजार में बने छावनी परिषद बबीना के टीन शेड के बाहर दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी मशीन चलाई गई। इसके बाद छावनी परिषद की टीम बुलडोजर लेकर मेन रोड पर पहुंची। जहां अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई थी शीघ्र अतिक्रमण हटा लें अन्यथा छावनी परिषद द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान छावनी परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों से कई स्थानों पर अतिक्रमणकारियों की बहस भी हुई।
इस अवसर पर बताया गया कि अगली बार पूरी तैयारी एवं पुलिस बल के साथ पहुंचकर अतिक्रमणकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा।
अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान हरिश चंद्र चौरसिया राजस्व निरीक्षक, निखिल साहू, चेतन सिंह, यूसुफ खान आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।