झांसी-अवैध खनन पर्यावरण, नदी, तालाब, संपदा को नष्ट कर रहा है, ओर यह नही होंगे तो बुंदेलखंड में बेरोजगारी के हालत बने रहेंगे। अगर इन सब से छुटकारा पाना है तो बुंदेलखंड राज्य प्रांत बनावाओं। यह बात पूर्व राज्य सभा सांसद गंगा चरण राजपूत ने बुंदेलखंड प्रांत निर्माण हेतु आयोजित की गई बैठक/चिंतन में कही। शनिवार को पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत द्वारा होटल बिरंगना में आयोजित की गई बैठक/ चिंतन बुंदेलखंड प्रांत निर्माण के लिए पत्रकार, अधिवक्ता, व्यापारी, समस्त एनजीओ को आमंत्रित किया। इस दौरान बुंदेलखंड प्रांत निर्माण पर सभी ने चिंतन मनन करते हुए अपने अपने वक्तव्य रखे। वही गंगा चरण राजपूत ने कहा कि गरीबी, पलायन, बेरोजगारी मिटाना है तो बुंदेलखंड प्रांत बनाना है। उन्होंने कहा कि झांसी से बुंदेलखंड बनाने की आवाज इसलिए उठाई क्योंकि यह रानी लक्ष्मी बाई की नगरी है, क्रांतिकारियों, हॉकी के जादूगर की नगरी है। यहां से आवाज उठेगी और दिल्ली तक जाएगी। उन्होंने बुंदेलखंड की लड़ाई लड़ने वाले शंकर लाल मल्होत्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा हिंसा से कुछ नही मिलेगा। लोक तांत्रिक, जन मत से बुंदेलखंड राज्य मिलेगा। बुंदेलखंड प्रांत के लिए जात पात राजनीति सब छोड़ना पड़ेगा। हम सब लोगों को एक होकर माहौल बनाकर आंदोलन करना पड़ेगा। भाजपा के प्रतिनिधियों को भी शामिल करेंगे। भाजपा को याद दिलाएंगे 2014 में उमा भारती ने झांसी से बुंदेलखंड राज्य बनाने का वादा किया था। यह बात प्रधान मंत्री को याद दिलाएंगे। उन्होंने कहा रक्सा में हीरे की खदान मिली जिसकी सूचना से विदेशी कंपनी को ठेका मिला। शोशल मीडिया में बहुत बड़ी ताकत है, शोशल मीडिया पर बुंदेलखंड राज्य बनाने का आंदोलन चलाएंगे। हर व्यक्ति शोशल मीडिया पर प्रतिदिन एक पोस्ट डालेगा, बुंदेलखंड दो वोट लो तो यही आंदोलन राज्य बनवा देगा।किसान आत्मनिर्भर कैसे बने बुंदेलखंड राज्य पहला मुद्दा होगा और पानी कैसे बचे इस पर चिंतन होना जरूरी है और नदियों से निकलने वाला पानी रोकना चाहिए, लोक लैंड से खनन हो रहा अगर यही चलता रहा तो नदियों का पानी समाप्त हो जायेगा। पर्यावरण बचाना है, नदियों को बचाना है, संपदा बचाना है इन सब का एक ही इलाज बुंदेलखंड राज्य बनाना है। बुंदेलखंड राज्य बनेगा तो कोई बेरोजगार नही होगा। हमारा मुख्यमंत्री होगा, हमारा प्रशासन होगा।उन्होंने कहा की जब बुंदेलखंड राज्य बन जायेगा तो ओरछा, पन्ना, टीकमगढ़, खजुराहो आदि टूरिज्म क्षेत्र में आय का श्रोत बढ़ेगा किसी को कंडे नही थापने पड़ेंगे। उन्हीं बताया कि भाभी जी पर है के फेम हप्पू सिंह ने भी बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग बुंदेली अंदाज मे करते की है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राम सेवक अड़जरिया, ध्रुव सिंह, अनिल शर्मा, अधिवक्ता उदय नारायण राजपूत, माया, व्यापारी नेता संजय पटवारी आदि मंचादिन रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *