ByDr BB Gour

Sep 3, 2024

समथर झांसी:-नगर में किले के अन्दर स्थित राजमाता कृष्णा कुमारी पब्लिक स्कूल में बिधालय की संस्थापिका जी साहिबा ज्योतिष्ना राजे छोटेराजा की स्मृति में बिधालय द्वारा बार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा अनेकों तरह के खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया।कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि 
मंजुल राजे जी साहिबा भद्री स्टेट रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता फिन्नीराजे वसुंधरा कुमारी बांसी स्टेट ने की। कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे नगर पालिका अध्यक्ष  देवेंद्र सिंह कंसाना उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नन्हे राजा जी साहिबा एवं ज्योतिष्ना राजे फिन्नी राजा द्वारा राजमाता कृष्णा कुमारी, श्रीमंत महाराजा साहब रणजीत सिंह जूदेव, ज्योतिष्ना राजे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण किया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा मशाल जलाकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। विधालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं द्वारा अनेकों तरह के खेलकूद में हिस्सा लिया। उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर उत्साह बर्धन किया। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने बाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि नन्हे राजा जी साहिबा, फिन्नीराजा, नगरपालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कंसाना द्वारा खिलाड़ियों के गले में मेंडल पहना कर 
एवं उपहार के साथ शील्ड प्रदान की गई। उक्त अवसर पर 
राजेन्द्र सिंह किलेदार, धीरेन्द्र सिंह संन्यापत, रामेन्द्र सिंह किलेदार, रचित किलेदार, उमेश कुमार श्रीवास्तव,यदु रावतराय, रामरुप सिंह गुर्जर, सेवाराम तिबारी, दुर्ग सिंह गुर्जर, शुभ परिहार, दिलीप परिहार, अदनान आफरीदी,योगेंद्र शर्मा, दीप्ति खरे,मुकुंद खरे,सारा,शेहनाज़,मोहिनी, अनुपम खरे,ज्योति
सेन,रक्षा,तान्या,सूरज भान सिंह,सौरभ चौहान सहित बहुत से लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *