Weather of UP: Monsoon will come back again from the state, Meteorological Department has predicted, it will r

इस दिन से यूपी में हो सकती है बारिश।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीते कुछ दिनों से बादल-बारिश से मिली राहत में इन दिनों उमस भरी गर्मी ने खलल डाला हुआ है। पूरे प्रदेश में इस वक्त दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। हालांकि कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो रही है, लेकिन उससे कोई राहत नहीं है। मौसम विभाग ने शनिवार को माह के अंतिम दिन सितंबर माह के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दो सिंतबर तक मौसम में कोई बदलाव नहीं है, लेकिन इसके बाद फिर मानसून सक्रिय होगा। इन दो दिनों में लखनऊ समेत प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।

Trending Videos

मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक, शनिवार को बस्ती में तापमान 38 डिग्री रहा, वहीं अधिकतम तापमान में सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़त देखी गई। जबकि न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया। इसमें भी सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़त देखी गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह मुताबिक, प्रदेश के पूर्वोत्तर भाग को छोड़कर सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा होने जबकि पूर्वोत्तर भाग में सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना अधिक है। 

भारतीय मौसम विभाग की ओर से सिंतबर के लिए मौसम का अनुमान जारी किया गया है। उसके अनुसार मानसूनी सीजन के अंत में ला-नीना की स्थिति विकसित होने के आसार हैं, इसका असर प्रदेश पर दिखेगा। बारिश के साथ-साथ तापमान भी अधिक रहने के आसार हैं।

पूर्वी हिस्से में ज्यादा पश्चिमी में कम गर्मी

इसी क्रम में राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के पूर्वी एवं मध्यवर्ती हिस्सों में अधिकतम तापमान एवं प्रदेश के ज्यादातर भाग में न्यूनतम तापमान सामान्य अथवा सामान्य से अधिक रह सकता है। जबकि वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य अथवा सामान्य से कम रहने की संभाव्यता अधिक है|



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *