पिसावां(सीतापुर)। सीएचसी में अवैध अस्पतालों का मकड़जाल फैला हुआ है। शनिवार को अवैध रूप से संचालित छह अस्पताल सील कर दिए गए। इनके संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। चार अस्पताल संचालकों को नोटिस दिया गया है।

Trending Videos

सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार के नेतृत्व में टीम ने शनिवार को कस्बे में छापा मारा। कस्बे में संचालित नवजीवन हॉस्पिटल, दुर्गा मेडिकल व क्लीनिक, लखनऊ पाली क्लीनिक, एनबी हॉस्पिटल, आरजे हॉस्पिटल, बरगावां का न्यू एसके मेडिकल सेंटर को सील कर संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। ये अस्पताल अवैध तरीके से चल रहे थे।

इनके खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थीं। साथ ही शांति चिकित्सालय, राधिका हॉस्पिटल, हेल्थ मेडिकल स्टोर, फार्मा क्लीनिक को अंतिम चेतावनी दी गई है। छापा पड़ने की सूचना पर कई हॉस्पिटल संचालक अस्पताल बंद कर मौके से भाग निकले।

एसीएमओ ने जड़वाया ताला

कल्ली चौराहा। कल्ली चौराहा पर मेडिकल स्टोर की आंड़ में चल रहे क्लीनिक के खिलाफ शनिवार को अभियान चलाया गया। एसीएमओ डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने न्यू यादव मेडिकल स्टोर, वर्मा मेडिकल स्टोर, डेंटल क्लीनिक व सहारा हॉस्पिटल की जांच की। न्यू यादव मेडिकल स्टोर, वर्मा मेडिकल स्टोर व सहारा हॉस्पिटल में मरीज मिले। इन अस्पतालों में ताला लगवा दिया गया। पीयूष मेडिकल स्टोर संचालक बंद करके भाग गए। गोंदलामऊ सीएचसी अधीक्षक डॉ. धीरज मिश्रा ने बताया कि मौके पर ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा था। इनके खिलाफ कार्रवाई होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *