श्रावस्ती। कजरी तीज व कांवड़ यात्रा को लेकर शनिवार को विभूतिनाथ मंदिर परिसर में बैठक हुई। इस दौरान डीएम व एसपी ने मंदिर प्रबंध समिति से आवश्यक जानकारी लिया।

Trending Videos

बैठक में डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कजरी तीज पर मंदिर आने वाले भक्तों के लिए मंदिर समिति की तरफ से की जाने वाली व्यवस्था के बारे में जानकारी लिया। एसपी चौरसिया ने बताया कि मेले में आने वालों को कोई दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। मंदिर व मेला परिसर की सीसीटीवी व ड्रोन सहित वॉच टावर से निगरानी होगी।

खुफिया विभाग से पूरे मेला परिसर की जांच कराई जाएगी। पार्किंग स्थल पर वाहनों के आने-जाने के लिए पहले से व्यवस्था कर ली जाए। जिससे वाहन आसानी से आ-जा सके। बलरामपुर व भिनगा के रास्ते से आने वाले वाहनों के लिए अलग अलग पार्किंग की व्यवस्था की जाए। मेला परिसर में कंट्रोल रूम, खोया पाया केंद्र भी बनेगा। बैठक में एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा, एएसपी प्रवीण कुमार यादव, एसडीएम भिनगा पीयूष जायसवाल, सीओ भिनगा अतुल कुमार चौबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *