– जगह चिह्नित करके नगर निगम भेजेगा शासन को प्रस्ताव
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। महानगर में नगर निगम द्वारा एक और कार पार्किंग व कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। निगम जगह चिह्नित करके शासन को प्रस्ताव भेजेगा। नगर आयुक्त ने भी निरीक्षण करके कॉम्प्लेक्स के लिए सीपरी बाजार की भूमि की पैमाइश कराने के निर्देश दिए हैं।
अभी नगर निगम ने शहर में इलाइट चौराहे के नजदीक मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाई है। इसके संचालन के लिए टेंडर भी निकाला जा चुका है। सितंबर में पार्किंग शुरू होने की संभावना है। अब निगम एक और पार्किंग बनाने जा रहा है। इसका निर्माण आरटीओ ऑफिस के पास बन रहे पैथोलॉजी सेंटर के सामने होगा।
यहां पर नगर निगम की करीब ढाई हजार स्क्वॉयर फीट जमीन है। यहां पर कारें खड़ी हो सकेंगी। इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश नगर आयुक्त ने दे दिया है। वहीं, शासन की ओर से नगर निगम से अर्बन प्लाजा का भी प्रस्ताव मांगा गया है।
इसके मद्देनजर वार्ड 40 की सब्जी मंडी का नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया। उसके पीछे की भूमि की पैमाइश कराते हुए कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए मुख्य अभियंता राजवीर सिंह को ड्राइंग डिजाइन सहित प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि सब्जी मंडी के स्थान पर कॉम्प्लेक्स तैयार किया जाता है तो उन्हें जीवन यापन करने में परेशानी होगी। इस पर नगर आयुक्त ने प्रस्ताव में वेंडिंग जोन की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। नगर आयुक्त सत्य प्रकाश का कहना है कि जल्द ही प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। बजट जारी होते ही काम शुरू कराया जाएगा।