– मुंबई से परिवार के साथ पनवेल एक्सप्रेस से झांसी आ रहा था कारोबारी

Trending Videos

– बदमाशों ने इटारसी और विदिशा के बीच दिया वारदात को अंजाम

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। मुंबई से परिवार के साथ पनवेल एक्सप्रेस से झांसी आ रहे सराफा कारोबारी का 15 लाख के आभूषणों से भरा बैग चोरों ने उड़ा दिया। घटना इटारसी और विदिशा के बीच हुई। जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मऊरानीपुर के रहने वाले दीनदयाल वर्तमान में मुंबई के थाना पंतनगर के घाटकोपर में रहते हैं। झांसी आने के लिए वह शुक्रवार को कल्याण से गाड़ी संख्या 15066 पनवेल एक्सप्रेस के ए-2 कोच में सवार हुए थे। उनके साथ पत्नी शिवी गुप्ता व बेटी भी थी।

दीनदयाल ने बताया कि उन्होंने अपने स्लेटी रंग के बैग को सीट के नीचे रख दिया था, जिसमें तकरीबन 15 लाख रुपये कीमत की सोने की चार चूड़ी, 100 ग्राम व 10 ग्राम के दो सोने के सिक्के और अन्य आभूषण थे। ट्रेन के इटारसी पहुंचने पर सभी सो गए थे। शनिवार की सुबह तकरीबन छह बजे विदिशा में नींद खुली तो बैग गायब था। इस पर तत्काल रेलवे के नंबर 139 पर सूचना दी। झांसी पहुंचने पर घटना की जानकारी जीआरपी थाने में दी।

जीआरपी इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यात्री की शिकायत पर यहां मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना विदिशा में हुई है। इसलिए मुकदमा विदिशा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *