संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 01 Oct 2024 01:53 AM IST
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”66fb08cb69a952c9820dff64″,”slug”:”container-hits-youths-standing-on-the-highway-one-dead-one-injured-orai-news-c-224-1-ori1005-120436-2024-10-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: हाईवे किनारे खड़े युवकों को कंटेनर ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 01 Oct 2024 01:53 AM IST
एट। होटल के पास खड़े युवकों को कंटेनर ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाईवे एंबुलेंस से उन्हें मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां एक की मौत हो गई।
कैलिया थाना क्षेत्र के सामी गांव निवासी अशरफ (35) बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास होटल में काम करता था। सोमवार को वह अपने दोस्त एट के बिरासनी गांव निवासी रामजी (40) के साथ एट से सिंलिडर भराकर बाइक से लौट रहे थे, तभी एट के सोमई के पास बने होटल पर वह बाइक रोककर खड़े गए। उसी दौरान झांसी की ओर से आ रहे कंटेनर चालक ने दोनों को टक्कर मार दी। इससे दोनों हाइवे पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कालेज लाया गया। जहां अशरफ को मृत घोषित कर दिया गया। (संवाद)