कदौरा (जालौन)। थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में मंदिर के बाहर शराब पी रहे चाचा-भतीजे में विवाद हो गया। इस पर गुस्साए चाचा ने मंदिर में गड़ी सांग (त्रिशूल) उखाड़कर उसके पेट पर घुसेड़ दी। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। शोर सुनकर दौड़े परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया।
थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव निवासी अरुण कुमार अहिरवार (26) अपने चाचा बाबू अहिरवार (48) के साथ घर के बाहर बने काली माता मंदिर के बाहर बैठकर शराब पी रहे थे। तभी दोनों में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद होने लगा। इस पर भतीजे ने चाचा को धक्का दे दिया। गुस्साए चाचा ने मंदिर में गड़ी सांग उखाड़कर अरुण के पेट में घुसेड़ दी। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़़ा। शोर सुन दौड़े लोगों ने उसे लहूलुहान हालत में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि युवक गांव में ही रहकर मजदूरी करता था। उसके तीन बच्चे हैं। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली, लेकिन वह मौके से भाग गया। सीओ कालपी डा. देवेंद्र पचौरी ने बताया कि मृतक की पत्नी सपना की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर किया है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पिता के घर के बंटवारे से खुश नहीं था अरुण
कदौरा। शिवप्रसाद ने अपने दोनों पुत्रों शिवकुमार व अरुण के बीच जमीन व घर का बंटवारा कर दिया था। लेकिन इससे अरुण खुश नहीं था। चाचा बाबू के कोई संतान नहीं है। इस पर वह उसे रात में अपने साथ ले गया और शराब पीने के दौरान जमीन नाम करने की बात करने लगा। इस पर दोनों में विवाद हुआ तो चाचा ने उसकी हत्या कर दी। (संवाद)