CM Yogi Adityanath criticizes Rahul Gandhi on his remark of Nach Gana.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे यहां आते ही राम दरबार के दर्शन हो गए, लेकिन कोई रावण की वेशभूषा में नजर नहीं आया। लगता है कि आपने तय कर लिया कि रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद की वेशभूषा में केवल कांग्रेस के लोगों को रहना चाहिए। राहुल गांधी के राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में नाच-गाने के बयान पर बिफरे सीएम योगी ने कहा कि जो लोग ऐसा कहते हैं, दरअसल उनका खानदान ही जिंदगी भर नाच-गाना करता रहा। हिंदुओं का अपमान, सनातन संस्कृति को कोसना और भारत के बाहर सांविधानिक संस्थाओं को खड़ा करके कांग्रेसी अपनी योग्यता पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं। वे सोमवार को हांसी, नारनौंद, भिवानी और पंचकूला में जन आशीर्वाद रैली में पहुंचे थे।

Trending Videos

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस जो 60 साल में नहीं कर सकी, उसे भाजपा ने दो साल में पूरा कर रामलाल को विराजमान करा दिया, लेकिन रोम की संस्कृति में पले-बढ़े बदनसीब ’एक्सीडेंटल हिंदू’ इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं। योगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को राम-कृष्ण पर विश्वास नहीं है। वह कहती है कि राम-कृष्ण के लिए भूमि नहीं होनी चाहिए, भूमि केवल वक्फ बोर्ड के लिए होनी चाहिए। इसलिए चांद मोहम्मद को टिकट देकर पंचकूला को लूटने भेज दिया है।

योगी ने कहा कि कोरोना काल में राहुल गांधी को 140 करोड़ भारतीय नहीं इटली की नानी याद आती हैं, जो संकट के समय आपके साथ खड़ा नहीं होता, उसको चुनने की गलती मत करना। आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार की जनक कांग्रेस है। उन्होंने कहा कि यूपी में बड़े-बड़े माफिया जेल चले गए या जहन्नुम चले गए। यूपी में न कर्फ्यू है, न दंगा है, वहां सब चंगा है।

कांग्रेस शासनकाल में देश का पैसा स्विस बैंकों में पहुंचा

भिवानी के गांव खरक में योगी ने कहा कि कांग्रेस के 60 से 65 साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, अराजकता व बेईमानी का राज रहा। कांग्रेस शासनकाल में देश का पैसा स्विस बैंकों में पहुंचा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद हरियाणा प्रदेश में संकल्प पत्र को एक कलम से लागू किया जाएगा।

रिश्तेदारी निभाने के लिए लगाई धारा-370

बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के विरोध के बावजूद कांग्रेस ने रिश्तेदारी निभाने के लिए धारा-370 संविधान में जोड़कर कश्मीर को अलग स्टेटस दिया, जिससे देश आतंकवाद की चपेट में आ गया। कांग्रेस ने हिंदुओं के सामने ऐसी स्थिति कर दी कि वे आपस में ही लड़ें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *