संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। झांसी और शिवपुरी वन विभाग की संयुक्त टीम ने शंकरगढ़ में बने गोदाम से मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाई गई एक करोड़ रुपये कीमत की खैर की लकड़ी बरामद की थी। विभाग के अफसरों ने गोदाम को सील करते हुए पिता-पुत्र सहित 17 के खिलाफ क्षेत्रीय रेंज कार्यालय में केस दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी।
शनिवार को झांसी-खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग पंद्रह हजार वर्ग फुट क्षेत्रफल में बने लकड़ी के गोदाम से चार सौ क्विंटल खैर की लकड़ी बरामद की गई थी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गोदाम पर प्रतिबंधित खैर की लकड़ी देखकर वन विभाग की टीम भी सकते में आ गई थी। कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने आरोपी जितेंद्र सोलंकी और उसके पुत्र देवेंद्र सोलंकी सहित 17 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। शिवपुरी वन विभाग की टीम ने देवेंद्र सोलंकी, अनूप, मुकेश गुर्जर, रामलाल, श्रीपत बघेल और अर्जुन गुर्जर पर केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है। प्रभागीय वन अधिकारी जेबी शेंडे ने बताया कि दो नामजद सहित 17 के खिलाफ केस दर्ज लिया गया है। मामले की पड़ताल की जा रही है।
बाक्स….
दूसरी बार इसी गोदाम से बरामद हुई खैर की लकड़ी
झांसी। 19 अप्रैल को वन विभाग की टीम ने शंकरगढ़ में बने इसी गोदाम से तस्करी कर जमा की गई लकड़ी बरामद करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। एक बार फिर इसी गोदाम से चार सौ क्विंटल प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद होने पर क्षेत्रीय वन कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी सवालों के घेरे में आ गए हैं। वन विभाग के अधिकारी जांच में जुट गए हैं। संवाद