झांसी। एक सप्ताह तक चली जद्दोजहद के बाद सोमवार की देर शाम सदर और सीपरी बाजार में पटाखा बाजार का लगना तय हुआ। इसके साथ ही मंगलवार से महानगर में छह स्थानों पर पटाखों की बिक्री शुरू हो जाएगी।
महानगर में चार स्थान क्राफ्ट मेला ग्राउंड, प्रेमनगर में सेंट जूड इंटर कॉलेज के मैदान, हंसारी में सारंध्रा नगर के पास और बिजौली में आतिशबाजी बाजार बनाने की प्रशासन की ओर से पहले ही हरी झंडी दे दी गई थी। लेकिन, सीपरी बाजार और सदर बाजार में पेच फंस गया था। सीपरी बाजार में एसआईसी के सामने के मैदान का आबादी के नजदीक होने की वजह से खारिज कर दिया गया था। जबकि, सदर बाजार में झांसी क्लब के मैदान को परिसर में निर्माण कार्य जारी होने व पास में जिला न्यायालय होने की वजह से खारिज कर दिया गया था।
प्रशासन की ओर से सोमवार को की देर शाम सीपरी बाजार में पहूज नदी के पास अग्रसेन इंटर कॉलेज के मैदान में और सदर बाजार में न्यू संगम गार्डन के मैदान पटाखा बाजार सजाने की अनुमति जारी कर दी गई। इन सभी छह जगहों पर 29 से 31 अक्तूबर तक आतिशबाजी की बिक्री होगी।