संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 29 Oct 2024 12:15 AM IST
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”671fdbbdd95519b0de051264″,”slug”:”farmers-create-ruckus-when-fertilizer-truck-arrives-police-had-to-be-called-orai-news-c-224-1-ori1005-121597-2024-10-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: खाद का ट्रक आने पर किसानों का हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 29 Oct 2024 12:15 AM IST
पहाड़गांव। विकासखंड कोंच क्षेत्र अंतर्गत पहाड़गांव सहकारी समिति पर 23 दिन बाद सोमवार की दोपहर डीएपी खाद का ट्रक आने पर किसानों ने हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
खाद आने की सूचना पर किसानों का हुजूम पहले से ही गोदाम को घेरे था। जैसे ही खाद आई तो किसानों में खाद के लिए मारामारी सी स्थिति हो गई। समिति के सचिव सुभाष प्रजापति ने किसानों को समझाया पर कोई सुनने को तैयार नहीं था। उन्होंने किसानों को बताया कि खाद की समस्या नहीं, दूसरा ट्रक भी आ रहा है। इसके बावजूद किसान सुनने को तैयार नहीं थे। हंगामे की स्थिति देखकर पुलिस बुला ली गई। चौकी प्रभारी विनीत कुमार पुुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को आश्वस्त किया कि अगले दो दिन में सभी को खाद अवश्य मिलेगी।