{“_id”:”671ffe1bcb9d6ea5670259f4″,”slug”:”students-learned-bundelkhandi-folk-dance-rai-jhansi-news-c-11-1-jhs1002-423072-2024-10-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: छात्राओं ने सीखा बुंदेली लोकनृत्य राई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। संस्कृति विभाग व आर्य कन्या महाविद्यालय की ओर से चल रही राई लोकनृत्य प्रस्तुति परक कार्यशाला का सोमवार को समापन हुआ। आर्य कन्या कॉलेज में आयोजित 15 दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षिका वंदना कुशवाहा ने 40 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में डाॅ. मोनिका त्रिपाठी व डाॅ. अपर्णा चौबे का विशेष सहयोग रहा। समापन समारोह की मुख्य अतिथि अपर आयुक्त न्याय प्रियंका व विशिष्ट अतिथि कॉलेज की प्राचार्य प्रो. अलका नायक रहीं। इस मौके संस्कृति विभाग के मनोज गुप्ता, उच्च शिक्षा अधिकारी डाॅ. श्याम बाबू, डाॅ. केजी द्विवेदी, डाॅ. राजेंद्र सिंह, डाॅ. प्रदीप तिवारी आदि मौजूद रहे। संचालन डाॅ. रितु गुप्ता व डाॅ. वर्षा गोस्वामी ने किया। आभार समन्वयक देवराज चतुर्वेदी ने व्यक्त किया। ब्यूरो