झांसी। महानगर में अस्थायी पटाखा बाजार सजने लगे हैं। क्राफ्ट मेला मैदान, नगरा, सदर एवं सीपरी बाजार में अस्थाई पटाखा बाजार लग रहा है। किसी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए यहां दमकल की गाड़ियां तैनात रहेंगी। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड ने दीपावली को देखते हुए दुकानदारों समेत बाजार कारोबारियों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय के मुताबिक आग से बचाव के लिए प्रत्येक दुकान पर अग्निशमन उपकरण (एबीसी) समेत 200 लीटर पानी एवं बालू रखना अनिवार्य है। दुकानों का फेस आमने-सामने न होकर एल सेफ में रखा जाए। दुकानों में एंटीमनी, लीथियम, मरकरी, आर्सेनिक, लेड, बेरियम साल्ट आदि से बने पटाखों का विक्रय प्रतिबंधित रहेगा। आग लगने की दशा में सीधे 101, 112 समेत सीयूजी नंबर 9454418431 एवं 9454418432 पर फोन करके तुरंत सहायता मांगनी चाहिए। वहीं दीपावली के दौरान जगह-जगह पटाखा बजाने एवं पटाखा बाजार को देखते हुए दमकलकर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। ब्यूरो