संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 29 Oct 2024 12:11 AM IST
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”671fdacc550a22aa4803d8b4″,”slug”:”chhapra-mail-cancelled-many-trains-arrived-late-orai-news-c-224-1-ori1005-121583-2024-10-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: छपरा मेल निरस्त, कई ट्रेनें देरी से आईं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 29 Oct 2024 12:11 AM IST
उरई। झांसी कानपुर रेलखंड से गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेनों की चाल सोमवार को धीमी रही। छपरा मेल निरस्त रही। कई ट्रेनें देरी से आई। कानपुर व झांसी की ओर जाने वाली ट्रेन लगभग पांच घंटे देरी से आई। गोरखपुर मंडल के दो स्टेशनों पर ट्रैक मरम्मत कार्य अंतिम चरण में है। इसके चलते गोरखपुर की ओर से आने वाली ट्रेनें देरी से आई, इसमें गोरखपुर से यशवंतपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 22533 राप्तीसागर एक्सप्रेस चार घंटा 47 मिनट, कामाख्या से इंदौर जाने वाली ट्रेन नंबर 19306 साढ़े तीन घंटा, गोरखपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेन नंबर 01080 स्पेशल एक घंटा 40 मिनट, ग्वालियर से बरौनी जाने वाली ट्रेन नंबर 11123 छपरा मेल एक घंटा देरी से आई। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशान हुई। वहीं बरौनी से ग्वालियर जाने वाली ट्रेन नंबर 11124 सोमवार को निरस्त रही। जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि ट्रैक मरम्मत का काम समाप्त हो गया है। मंगलवार से ट्रेनें यथावत चलेंगीं। (संवाद)