अमर उजाला नेटवर्क, मोहनलालगंज
Published by: ishwar ashish

Updated Fri, 01 Nov 2024 01:03 PM IST

मोहनलालगंज में एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है। मायके वालों ने ससुरालीजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।


Mohanlalganj: Married woman dies after consuming poisonous substance, parents alleged harassment.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


मोहनलालगंज इलाके के एक गांव मे जहरीला पदार्थ खाने के बाद उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल के लोगों पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कहा कि उत्पीड़न से परेशान बेटी ने जहर खाया है।

पुलिस के मुताबिक इलाके के कुंदन खेड़ा गांव के किसान शिवराज की पत्नी पूनम (30) की पांच दिन पहले अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसे पति इलाज के लिए सीएचसी ले गया जहां डाक्टरों ने जहरीला पदार्थ खाने से महिला की तबीयत बिगड़ने की बात कहते हुए उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। महिला की इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को मौत हो गई।

मृतक के पिता दयाराम ने बेटी के मायके वालों पर बेटी को आए दिन मारने पीटने व तरह-तरह से प्रताड़ित करने के कारण बेटी के जहर खाने की शिकायत पुलिस से की है। मृतक महिला के एक बेटा व बेटी है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया महिला के शव की पीएम रिपोर्ट मे मौत का कारण स्पष्ट न होने की वजह से बिशरा सुरक्षित किया गया है, मायके वालों के आरोपो की जांच पुलिस कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *