संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Mon, 04 Nov 2024 12:43 AM IST

Live long, my dear brother!

सेमरौता कस्बे में भाई दूज पर्व पर भाई को मिठाई ​खिलाती बहन



अमेठी सिटी। भैया दूज का पर्व रविवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। बहनों ने व्रत रखकर भाइयों की दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने बहनों की रक्षा का वचन देने के साथ ही उन्हें उपहार प्रदान किए। पर्व को लेकर बाजार में भी चहल-पहल रही।

मान्यता है कि भैया दूज का व्रत रखने से भाइयों पर आने वाले संकट को भगवान दूर कर उन्हें लंबी उम्र का वरदान देते हैं। इसी विश्वास के साथ रविवार को बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना के साथ व्रत रखा। भाइयों की आरती कर उनके माथे पर टीका लगाया। भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का वचन दिया। तमाम भाई अपनी बहनों की ससुराल पहुंचे और उनके साथ भैया दूज मनाई। भैया दूज को लेकर बाजारों में खासी चहल-पहल रही। मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही। भाइयों ने अपनी बहनों की पसंद के उपहार खरीदे। नारियल और बताशे की भी खूब बिक्री हुई। साड़ी, रेडीमेड गारमेंट और सराफा दुकानों पर भी पर्व का असर दिखा।

बहनें भाइयों के लिए बनाती हैं पकवान

इन्हौना (अमेठी)। हिंदू धर्म में भैया दूज का पर्व बेहद खास माना जाता है। यह भाई और बहन के प्यार का प्रतीक है। भैया दूज पर्व पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के आखिरी दिन मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनके लिए स्वादिष्ट भोजन तैयार करती हैं। वहीं, भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भाइयों को बहनों के घर भोजन जरूर करना चाहिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *