संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 04 Nov 2024 12:25 AM IST
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”6727c711c019320c7b09d024″,”slug”:”under-construction-house-collapsed-mason-died-after-getting-buried-under-the-rubble-orai-news-c-224-1-ori1005-121718-2024-11-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: भरभराकर गिरा निर्माणाधीन मकान \nराजमिस्त्री की मलबे में दबकर मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Mon, 04 Nov 2024 12:25 AM IST
उरई। निर्माणाधीन मकान के भरभराकर गिरने से राजमिस्त्री मलबे में दबकर घायल हो गया। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मलबे से युवक को निकालकर मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बोहदपुरा गांव निवासी सुरजीत कुमार (25) राजमिस्त्री का काम करता था। शनिवार को वह मोहल्ला तुलसी नगर स्थित रामजीलाल के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। इसी दौरान मकान की पक्की दीवार भरभराकर उसके ऊपर गिर गई। इससे वह मलबे में दब गया। आसपास काम कर रहे लोगों ने इसकी जानकारी मकान मालिक, पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम को दी।
पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने उसे मलबे से निकलवाकर मेडिकल कालेज पहुंचाया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया। पिता धनपत ने बताया कि वह दो भाइयों में बड़ा था। उसकी दो पुत्रियां हैं, एक पुत्री आठ दिन पहले ही हुई है। युवक की मौत से उसकी पत्नी शकुंतला व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।ा