Bahraich: Theft in jweller's shop in fakharpur thana.

सीसीटीवी से ली गई तस्वीर।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ मार्ग स्थित गजाधरपुर चौराहे पर स्थित पांण्डेय ज्वेलर्स की दुकान का रविवार देर रात चोरों ने शटर ताला काट दिया। इसके बाद चोरों ने लाखों के सोने और चांदी के जेवरात की चोरी की। सुबह चोरी की जानकारी होने पर व्यवसाई ने थाने में तहरीर दी है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर में एक मंदिर स्थित है। मंदिर परिसर में ही लखनऊ मार्ग के निकट प्रभाकर पाण्डेय की ज्वेलर्स की दुकान संचालित है। प्रतिदिन की तरह रविवार रात को प्रभाकर दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात को अज्ञात चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान का शटर ताला काट दिया। इसके बाद सभी दुकान के अंदर घुसे। चोरों ने सोने और चांदी के जेवरात  की चोरी की। सोमवार सुबह आसपास के लोगों ने शटर टूटा देखा तो प्रभाकर पांडेय को जानकारी दी। सराफा व्यवसाई मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि 70 ग्राम सोना, 15 से 20 किलो चांदी की चोरी हुई है।

ये भी पढ़ें – यूपी में मौसम ने अचानक ली करवट, घने कोहरे से विजिबिलिटी कम हुई, लाइट जलाकर गुजरे वाहन

ये भी पढ़ें – यूपी: पचास से कम छात्र संख्या वाले स्कूल बंदी की बात पर गरमाई प्रदेश की सियासत, मायावती-प्रियंका हुईं हमलावर

चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में कैद हो गई। फखरपुर थानाध्यक्ष अभिनव कुमार सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है जल्द से जल्द चोरी का खुलासा होगा। चोरी को अंजाम देने वाले चोर किसी हाल में बच नहीं पाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *