यूपी में दीपावली के बाद मौसम ने अचानक करवट ले ली। कई जिलों में सोमवार की सुबह विजिबिलिटी इतनी कम थी कि वाहनों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लाइट जलानी पड़ी।
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”67285603405ca4ef65025d2c”,”slug”:”weather-changed-in-uttar-pradesh-fog-in-many-districts-2024-11-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: यूपी में मौसम ने अचानक ली करवट, घने कोहरे से विजिबिलिटी कम हुई, लाइट जलाकर गुजरे वाहन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सुबह छाया कोहरा।
– फोटो : amar ujala
दीपावली के बाद मौसम ने अचानक करवट ले ली है। हल्की ठंड शुरू हुई तो सोमवार से मौसम पूरी तरह से बदल गया। सुबह से प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छा गया जिस कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई। सबसे ज्यादा कोहरा ग्रामीण इलाकों में रहा जबकि शहरों में थोड़ी राहत है और लोग हेड लाइट को जलाकर अपने गंतव्य की ओर गए।
इस बार गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दशहरे से शुरू होने वाली ठंडी दिवाली तक भी नही आ सकी।दिवाली के बाद से अचानक मौसम बदलने लगा और ठंड का एहसास होने लगा। सोमवार सुबह मौसम अचानक पूरी तरह से बदल गया और घना कोहरा छा गया है।
अचानक शुरू हुई ठंड से लोगों ने गर्म कपड़े निकलने शुरू कर दिए हैं। लोग अपने घरो में दुबकने को मजबूर हो गए है।