
कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता करते मत्स्य विभाग मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद।
अमेठी सिटी। मत्स्य मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने कहा कि नीली क्रांति योजना का मकसद मत्स्य क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी को बढ़ावा देना और मत्स्य पालकों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है। मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे संजय निषाद ने कलेक्ट्रेट में अफसरों संग समीक्षा बैठक करने के साथ ही विकास भवन सभागार में मत्स्य पालकों से भी मुलाकात की।
समीक्षा करने के बाद मंत्री ने अफसरों से कहा कि तहसीलवार ट्रेनिंग कैंप लगवाकर मत्स्य पालकों को प्रशिक्षण के साथ केसीसी व योजनाओं से लाभान्वित करें। जो विकसित तालाब हैं, वह खाली ना रहें। उन्हें मत्स्य पालकों को आवंटित कर दिया जाए। बैंक, ऊर्जा निगम, नेडा आदि विभागों का मत्स्य विभाग के साथ अच्छा समन्वय कर योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए।
उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के बारे में भी कहा कि इस योजना का उद्देश्य मत्स्य उत्पादन को बढ़ाना, मछली पालन से जुड़े लोगों की आय में वृद्धि करना और आर्थिक दृष्टि से मजबूत करना है। मछुआ समुदाय के बच्चों की शिक्षा के लिए अनुदान की भी व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है। बैठक में डीएम निशा अनंत, एसपी अनूप कुमार सिंह, सीडीओ सूरज पटेल, सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्र सहित मत्स्य विभाग के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
प्रयागराज महाकुंभ में सब को आने की छूट
अमेठी सिटी। एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार किसी भी धर्म के साथ भेदभाव नही करती है और सभी धर्म के लोगों ने मिलकर सरकार बनाई है। प्रयागराज के महाकुंभ में सभी को व्यवसाय करने की छूट है। बता दें कि अभी हाल ही में संतों ने महाकुंभ में गैर सनातनियो के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की थी। इसी को लेकर मंत्री ने यह बयान दिया है।
मंत्री की मौजूदगी में जमकर लगे निषाद पार्टी के नारे
अमेठी सिटी। डॉ. संजय निषाद की मौजूदगी में मंगलवार को विकास भवन सभागार में निषाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने निषाद पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जो चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि वायरल वीडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता।