Orai Fire Fire broke out in Mahindra Tractor Agency seven fire engines brought it under control

orai fire accident
– फोटो : amar ujala

विस्तार


उरई में शहर कोतवाली क्षेत्र के जालौन रोड स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसे देखते हुए मौजूद एजेंसी के कर्मचारियों ने ऊपर रखे ट्रैक्टरों को बाहर निकाला। हालांकि, बेसमेंट में रखा सामान धू-धूकर जलने लगा। आग की तेज लपटों और धुआं देखते हुए कर्मचारियों ने तत्काल एजेंसी मालिक के साथ दमकल कर्मियों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया। बढ़ती आग को देखते हुए तत्काल दमकल की अन्य गाड़ियों को बुलाया गया। मौके पर छह गाड़ियां पहुंची, जो आग बुझाने में जुटी हुई है। वहीं, इस आग से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी के बेसमेंट के नीचे टीवीएस मोटरसाइकिल की भी एजेंसी है, जिसको देखते हुए दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

वहीं, बताया गया है कि अब तक आग से करीब एक करोड़ रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका है। अभी भी आग की लपटों के साथ एजेंसी में धुआं उठ रहा है, जिसे बुझाने के लिए दमकल कर्मी जुटे हुए है। संचालक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि उसका करीब एक करोड़ से ऊपर का नुकसान हुआ है। सीओ उमेश कुमार पांडे ने बताया कि सात दमकल गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *