संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 08 Nov 2024 12:47 AM IST
अमेठी सिटी। टांडा-बांदा हाईवे के समीप स्थित जायस कस्बे में आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए बस अड्डे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। परिवहन निगम की मांग पर जिला प्रशासन ने नया बस अड्डा बनाने के लिए बहादुरपुर ग्राम पंचायत में नि:शुल्क जमीन उपलब्ध कराते हुए खतौनी में परिवहन निगम का नाम भी दर्ज कर दिया है। बस अड्डे के लिए जमीन मिलने के बाद परिवहन निगम ने आधुनिक सुविधाओं से युक्त बस अड्डे के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेज कर खर्च धनराशि का बजट मुहैया कराने की मांग की है।
सुल्तानपुर से लेकर जिला मुख्यालय गौरीगंज और आस पड़ोस के कई हिस्सों के लोग रायबरेली व लखनऊ जाने के लिए जायस से होकर जाने वाले मार्ग का ही इस्तेमाल करते हैं। रायबरेली और सुल्तानपुर से चलने के बाद रोडवेज बसों के लिए कोई स्टॉपेज नहीं मिलता है। अस्थाई तौर पर ही गौरीगंज और जायस में बसें खड़ी होती हैं। इसको देखते हुए परिवहन विभाग की ओर से डीएम को पत्र लिखकर बस स्टेशन के लिए जमीन की मांग की गई थी। इस पर डीएम ने तिलोई एसडीएम को जमीन चिन्हित कर उपलब्ध कराने के लिए कहा था। इसी के अनुपालन में जायस नगर पालिका के बहादुरपुर गांव में अन्य कृषि योग्य बंजर भूमि गाटा संख्या 341 में से 0.446 हेक्टेयर भूमि बस स्टेशन के लिए चिह्नित कर परिवहन निगम को उपलब्ध कराई गई है। भूमि मिलने के बाद परिवहन निगम ने शासन से अनुमति और बजट की मांग की है।
धन मिलने के बाद परिवहन विभाग सभी सुविधाओं से लैस रोडवेज बस अड्डा का निर्माण कराया जाएगा। भूमि मिलने के बाद कस्बे के लोग उम्मीद जता रहे है कि कस्बे में जल्द ही बस अड्डा निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। बस स्टाप निर्माण होने के बाद लोगों को हाईवे किनारे खुले आसमान के नीचे बस की प्रतीक्षा करने की परेशानी से भी छुटकारा मिल सकेगा।
बजट मिलते ही शुरू होगा निर्माण कार्य
अमेठी जिले के जायस कस्बा को 1935 में टाउन एरिया और 1992 में नगर पालिका का दर्जा मिला था। इसके बाद यहां पर एक किराए के मकान में बस स्टॉप का संचालन शुरू हुआ था। बाद में जायस बस स्टॉप का बोर्ड मलिक मोहम्मद इंटर कॉलेज से पहले एक पेड़ पर टांग दिया गया। इसके बाद से यहां पर परिवहन निगम की बसों का ठहराव बंद हो जाने से लोगों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए बस पकड़ने में काफी परेशानी उठाना पड़ रही थी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक काशी प्रसाद ने बताया कि जायस बस अड्डे के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध होने के बाद अब बजट स्वीकृत होते ही इसके निर्माण की प्रक्रिया को शुरू कराया जाएगा।