फोटो-01 हड़ताल पर बैठे सब्जी विक्रेता।संवाद

फोटो-02 सब्जी विक्रेताओं की बंद पड़ी दुकानें। संवाद

– दुकानदारों ने कई समस्याओं को लेकर जाने से किया इंकार, दूसरी जगह की मांग

संवाद न्यूज एजेंसी

उरई। एक महीने से गोपालगंज में लगने वाली सब्जी मंडी को रामकुंड पार्क के पीछे स्थानांतरित करने के लिए प्रशासन कवायद कर रहा है। सारी तैयारियां पूरी हो गईं। अब आखिरी वक्त पर दुकानदारों ने नई जगह जाने से इंकार कर हड़ताल कर दी। इससे लोग सब्जी के लिए परेशान हो रहे हैं, करीब तीस लाख का व्यापार भी प्रभावित हुआ।

शहर के गोपालगंज में करीब 25 सालों से सब्जी मंडी लग रही है। जो धीरे-धीरे अब सड़क पर आ चुकी है। मुख्य बाजार में सब्जी मंडी होने से रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए डीएम, सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश के बाद नगर पालिका ने रामकुंड पार्क के पीछे बैल बाजार में मंडी ले जाने के प्रयास करीब एक महीने पहले शुरू कर दिए थे।

मंडी स्थापना के पहले इसमें साफ-सफाई करवाई गई। कब्जा हटाए गए, विक्रेताओं से बातचीत हुई। इसमें करीब एक महीने लग गया। गुरुवार को मंडी इस स्थान पर जाने थी, कई सब्जी दुकानदारों ने सत्यापन भी कर दिया था, लेकिन अंत में जैसे ही नगर पालिका ने दुकान ले जाने के लिए कहा तो दुकानदार इंकार करने लगे। जब नगर पालिका ने लिस्ट बनाई और उन पर जोर दिया तो गुरुवार सब्जी, फल विक्रेताओं ने दुकान बंद कर दी।

करीब 150 सब्जी विक्रेता हड़ताल पर चले गए। मंडी में किसी को सब्जी नहीं बेची गई। विक्रेताओं के हड़ताल पर जाने से शहर में सब्जी के दाम भी बढ़ गए। दिनभर सब्जी को लेकर खलबली मची रही। बड़ी मंडी से भी सब्जी का क्रय इन दुकानदारों ने नहीं किया। इससे करीब तीस लाख का व्यापार प्रभावित हुआ। दिनभर सब्जी विक्रेता हड़ताल पर रहे। मौके पर किसी अधिकारी ने उनसे बातचीत नहीं की, न हीं उनकी समस्या जानी।

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जहां सब्जी मंडी जा रही है। उस जगह पर हर साल दो से तीन माह बारिश के समय पानी भरा रहता है। बारिश में किस स्थान पर बैठेंगे। कोई भी महिला शाम मंडी नहीं आएगी। क्योंकि रोजाना जुआ, शराब , मारपीट की घटना सामने आती हैं। मंडी अध्यक्ष पवन कांत ने बताया कि गुरुवार को दिनभर मंडी में हड़ताल रही। डीएम से मिलकर समस्या बताएंगे। कहा कि उस जगह पर मंडी न ले जाकर स्टेडियम के पास, पुराने जीजीआईसी, गल्ला मंडी में विक्रेताओं को भेज दिया जाए तो जाने के लिए सभी तैयार हैं।

नगर पालिका ने अधिकारियों को रखा अंधेरे में

नगर पालिका के अधिकारी दावा कर रहे थे कि नए स्थान पर जाने के लिए सब्जी विक्रेता तैयार हैं। विक्रेताओं से बातचीत कर ली गई है। उन्हें कोई परेशानी नहीं है। जबकि बुधवार को भी नगर पालिका के अधिकारी देर रात तक सर्वे करते रहे थे। लेकिन उच्च अधिकारियों की इस बात की जानकारी नहीं दी सब्जी विक्रेता नई जगह पर जाने के लिए तैयार नहीं है। उनकी क्या शर्त हैं। उच्च अधिकारी अंधेरे में रहे तो विक्रेता सड़क पर आ गए।

मौके का फायदा सब ने उठाया। बाजार की मंडी बंद होने की जानकारी जिला परिषद के दुकानदारों को हुई तो उन्होंने सब्जी के दाम दस से बीस रुपये बढ़ा दिए। दिन भर इन दुकानों पर भीड़ जमा रही। वहीं बाजार की मंडी पहुंचने वाले लोग परेशान हुए।

सब्जी विक्रेताओं की परेशानी पर नहीं किया गया गौर

फोटो- 03 बट्टो

बट्टो ने बताया कि नई सब्जी मंडी की जगह पर कोई विक्रेता नहीं जाएगा। क्योंकि उस जगह पर बैठने तक की कोई जगह नहीं है। हर साल बाढ़ आती है, तब दुकानदार कहां जाएंगे।

फोटो-04 जावेद

जावेद ने बताया कि प्रशासन की तरफ से कहा गया कि अगर ऐसे नहीं जाओगे तो बुलडोजर चलाया जाएगा। सब्जी विक्रेताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। परेशान किया जा रहा है।

खरीदारों को सब्जी न मिलने से हुई परेशानी

फोटो- 05 सलीम

सलीम ने बताया कि घर की सब्जी लेने आए थे। घर पर छोटा कार्यक्रम भी है। सब्जी नहीं मिलने से परेशानी हुई है। अब देखना पड़ेगा, कहां सब्जी मिलेगी।

फोटो- 06 मोनू

मोनू ने बताया कि सब्जी खरीदने आए थे, लेकिन कोई सब्जी नहीं दे रहा है। घर पर सब्जी नहीं है। दो किलोमीटर दूर से आए हैं। अब दूसरी जगह देखेंगे।

वर्जन-

दुकानदार अगर जाना नहीं चाह रहे हैं तो वह कुछ नहीं कर सकते हैं। उच्च अधिकारी इसका संज्ञान लें। जो उनका आदेश होगा, उस पर काम किया जाएगा। -राम अचल कुरील, ईओ, नगर पालिका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *