रायबरेली/अमेठी। रायबरेली-फतेहपुर हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत से लगी आग में चालक व परिचालक के जिंदा जलने की सूचना पर चालक का बड़ा भाई अनिल कुमार शुक्ला मौके पर पहुंच गया। भाई विनय कुमार शुक्ला का शव देखकर दहाड़े मारकर रो पड़ा। बताया कि भाई इस कदर झुलस गया था कि उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था।

उन्होंने कहा कि वे मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। काफी समय से विनय कुमार शुक्ला (36) ट्रक चला रहा था। बांदा निकलने से पहले उसने फोन करके हमसे बात की थी। कहा था कि भइया जल्द घर लौट आएंगे। अक्सर वह ट्रक लेकर बाहर जाया करता था और घर लौट आता था। कभी ऐसा नहीं हुआ कि वह घर लौटकर न आए। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि उसका छोटा भाई उससे दूर हो गया है। मामले की जांच होनी चाहिए।

अनिल ने बताया कि फतेहपुर में भाई के शव का पोस्टमार्टम हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव घर आएगा। रायबरेली-फतेहपुर जिले की सीमा पर बुधवार रात हुए दर्दनाक हादसे में अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के खरावां गांव निवासी विनय और शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के ही टिकवा मजरे सहबापुर गांव निवासी एवं क्लीनर रामराज (28) की मौत से हर कोई हतप्रद और गमगीन है।

बिखर गया परिवार

अमेठी के टिकरी मजरे सहबापुर गांव निवासी रामराज घर का बड़ा बेटा था। जिसके कंधों पर घर की जिम्मेदारी थी। चार वर्ष पूर्व उसकी शादी अनीता से हुई थी। एक तीन वर्षीय बेटी अनन्या है। वहीं माता भानुमती, भाई रामजीत, राम उदित, रोहित हैं। रामराज की मौत की सूचना पर पत्नी अनीता बेसुध हो गई है। बेटी मां को रोता देख कभी उसके आंसू पोंछती तो हर किसी की आंख नम हो जातीं। माता भानुमती का रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसे में छिन गया परिवार का सहारा

अमेठी के ही खरावां गांव निवासी ट्रक चालक विनय शुक्ल की मौत की सूचना पर पत्नी अनु शुक्ल की करुणवेदना सुनकर मौजूद लोगों की आंखों से आंशू नहीं थम रहे हैं। पिता की मौत से अंजान पुत्र अयांश, देवा व पुत्री शुभि मां को रोते देख कभी रोते लगते तो कभी मौजूद लोगों को मां को चुप करवाते हुए देखते। मां उर्मिला छोटे बेटे की मौत की सूचना पर बिलख रही है। उसके मुंह से एक ही बात निकलती थी कि बोला था कि मां लौट कर आने के बाद आपको को अच्छे डॉक्टर को दिखाऊंगा।

नही है मामले की जानकारी

एसएचओ शिवरतनगंज सच्चिदानंद राय ने बताया कि हादसे में क्षेत्र के दो लोगों की मौत की सूचना उन्हें नहीं मिली है। न ही फतेहपुर पुलिस और न ही परिजनों ने उन्हें सूचना दी है। यदि कोई सूचना मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *