अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के लगाए गए पोस्टर से भाजपा ने किनारा करते हुए इसे विपक्षियों की साजिश करार दिया है। पोस्टर में कहा गया था कि अबकी बार या तो जिता दीजिए या मृत्यु शैय्या पर लिटा दीजिये।
खबर वही जो सत्य हो
{“_id”:”672dca442e37ced0e806343b”,”slug”:”up-by-election-bjp-distanced-itself-from-the-poster-of-its-candidate-on-katehari-assebly-seat-2024-11-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी उपचुनाव: अपने प्रत्याशी के चर्चा में आए पोस्टर से भाजपा ने किया किनारा, कहा – ये विपक्षियों की साजिश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पोस्टर को अब हटा लिया गया है।
– फोटो : संवाद
अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में चर्चा में आया भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद से जुड़ा पोस्टर अब हट गया है। इसमें उनकी तरफ से लिखा था या तो अबकी जिताय दो या फिर टिकठी पर लिटाय दा। जिसका मतलब है कि अबकी बार या तो जिता दीजिए या मृत्यु शैय्या पर लिटा दीजिये।
जीवन मरण से जोड़कर लगा यह पोस्टर जितनी तेजी से वायरल हुआ उतनी ही तेजी से हट भी गया। अब शुक्रवार को भाजपा ने इस पोस्टर से किनारा कर लिया। जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी सामने आए।
ये भी पढ़ें – यूपी में एक और पोस्टर चर्चा में, भाजपा प्रत्याशी ने लिखा कुछ ऐसा… जिसका किसी को न था अंदाजा
ये भी पढ़ें – यूपी विधानसभा के विशेष सचिव की सड़क हादसे में मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल
उन्होंने कहा कि यह विपक्षियों की साजिश है। मैंने प्रत्याशी और उनके पुत्र से बात की है। उनकी तरफ से पोस्टर नहीं लगा है। उधर सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने कहा कि जनता ओछी भावनाओं पर वोट नहीं करेगी। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के दीर्घायु की कामना की लेकिन कहा कि हार तय देख भाजपा कोई हथकंडा छोड़ना नहीं चाह रही है।