केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने आरक्षण का विरोध किया था। सरदार पटेल के परिवार को सहारा तक न दिया गया। 


loader

Union Minister said In Barabanki Congress opposed reservation and did not even support Sardar Patel family

सरदार पटेल जयंती समारोह में लोगों को संबोधित करते केंद्रीय राज्यमंत्री पंकज चौधरी।
– फोटो : संवाद



विस्तार


उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शुक्रवार को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी पहुंचे। यहां सरदार पटेल जयंती समारोह में हिस्सा लिया। समारोह राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इसे सरदार मिशन पटेल द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया।

कहा कि आजादी के बाद मोदी सरकार ने पिछड़ों और अनुसूचित जाति के लिए काम किया है। कांग्रेस सरकार ने तो आरक्षण का विरोध किया था। जब आरक्षण की बात आई तो तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर इसका विरोध किया था। सरदार पटेल के परिवार को भी सहारा नहीं दिया गया। उनके परिवार को गुजरात के अहमदाबाद में सहारा लेना पड़ा। 

यह भी पढ़ेंः- UP By-Election: पोस्टर-वार में कूदी कांग्रेस, लिखा- ‘…हम इंडिया गठबंधन के सिपाही मोहब्बत की दुकान खोलेंगे’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *