गरौठा(झांसी)-कस्बा के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी महेंद्र अहिरवार ने कोतवाली में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी पुत्री की उम्र 19 वर्ष के लगभग है मेरी पुत्री को मोहल्ले का ही निवासी पंकज उर्फ गुड्डू अश्लील हरकतें करके परेशान करता था।
मैंने अपनी पुत्री की शादी गुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ग्राम में तय कर दी थी तो पंकज ने लड़के वालों को अश्लील बातें बताकर मेरी पुत्री की शादी तुड़वा दी थी और मैं जहां भी अपनी लड़की की शादी तय करता था वहां पर भी वह अश्लील बातें कह कर शादी तुड़वा देता था।
इसके साथ ही वह स्वयं से लड़की से शादी करने की बात का करके लड़का बालों को भड़कता था और शादी तुड़वा देता था और लड़की को धमकता था कि तुम्हें हमारे साथ ही शादी करना पड़ेगी अन्य किसी लड़के के साथ तुम्हारी शादी नहीं होने दूंगा।
जिस पर मैंने उसके पिता को उलाहना दिया तो उन्होंने कहा कि हम लड़के को समझा देंगे इसी वजह से मेने थाने पर कोई शिकायत नहीं की थी।
लेकिन पंकज द्वारा मेरी पुत्री को बार-बार परेशान करने एवं धमकाने पर उसने दिनांक 16/11/2024 को सुबह 11:00 बजे के लगभग घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पंकज के खिलाफ धारा 108 बी एन एस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
