बबीना(झांसी)-बबीना थाने में राधा वाल्मिक पत्नी महेंद्र निवासी शास्त्री नगर बबीना ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि रात दस बजे करीब उसके पति महेंद्र वाल्मीकि पुत्र बाबूलाल उम्र45 वर्ष निवासी शास्त्री नगर दीपावली की पूजा करने शांति नगर स्थित शिव मंदिर जा रहे थे तभी मंदिर से कुछ दूर पहले राहुल यादव पुत्र नरेश ,उमेश कुशवाहा निवासी शांति नगर ने रोका और गाली गलौज करने लगे जिसका उसके पति ने विरोध किया तो उक्त लोगो द्वारा जाती सूचक शब्दों का प्रयोग कर लात घूंसो,लाठी डंडों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने धारा 115(2),352,351(2),126(2),3(2)(va) में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।