घर के बाहर बैठे थें पीड़ित सगे चाचा एवं चचेरे भाई ने किया हमला पिता पुत्र जख्मी


समथर (झांसी)- थाना क्षेत्र के ग्राम लावन में पिता पुत्र पर सगे चाचा एवं चचेरे भाई ने लाठी डंडों एवं हथियार से हमला कर दिया। जिसमें पिता पुत्र जख्मी हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
जानकारी के अनुसार निकटवर्ती ग्राम लावन निवासी हेमंद्र पुत्र प्रभु दयाल ने पुलिस से शिकायत करते हुए। बताया कि दिनांक 30/11/2024 को समय करीव शाम करीब सात बजकर तीस मिनट के लगभग में व मेरे पिता अपने घर के बाहर बैठे थे। तभी मेरे परिवार के उदित पुत्र स्व० श्री कलकाई व रामलखन पुत्र उदित हम लोगो के पास आये व किसी बात को लेकर हम लोगो के साथ गाली गलौज करने लगे ।जब मेरे पिता ने गाली देने मे मना किया। तो दोनो लोगो ने हम लोगो पर लाठी डंडो व हथियार से मारपीट कर दिया। जिसमे मेरे हाथ व मेरे पिता के सिर में चोटे आ गई। जब हम लोग चिल्लाये तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चाचा एवं चचेरे भाई पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *