नाबालिग युवक के साथ अप्राकृतिक घिनौना कृत्य करने पर पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
समथर(झांसी)- किसी ने नहीं सुनी तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर कस्बा के एक नाबालिग युवक के साथ डरा धमकाकर एवं लालच देकर अप्राकृतिक कृत्य करने पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर करीब पांच माह बाद पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला नई वस्ती निवासी चंद्रकांत तिवारी ने जानकारी देते हुए।बताया कि दिनांक 25 जुलाई 2024 को दोपहर करीब एक और दो बजे के बीच में कस्बा के मोहल्ला नई वस्ती के धर्म प्रकाश व्यास मेरे आठ बर्षीय पुत्र को धमकाकर एवं लालच देकर ले गए। और अप्राकृतिक घिनौनी हरकत करने लगें। प्रार्थी ने पुलिस से शिकायत की मगर सुनवाई नहीं हुई। जिससे प्रार्थी ने मजबूर होकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। माननीय न्यायालय के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर धारा351(3) बीएनएस एवं 5एम6 पास्को एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
